परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के सुपौली शाखा में गुरुवार को ग्राहक की मौत मामले में दो प्राथमिकी कराई गई है। इस मामले में मृतक तौकीर हुसैन के ससुर मो. युनूस खान के आवेदन पर बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार भारती को नामजद किया गया है। वहीं पुअनि रामानंद राम के आवेदन पर फैजल अहमद, अरबाज खां, हीरा खां, मंजर खां, सोहैल अहमद, अहमद खां को आरोपित किया गया है।
इन लोगों पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार एवं सरकारी काम में बांधा डालने का आरोप लगाया गया है। ज्ञात हो कि गुरुवार को सुपौली स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा में तौकीर हुसैन व उनके ससुर मो. युनूस खां के साथ शाखा प्रबंधक से नोकझोंक हुई थी। इस दौरान संदिग्ध परिस्थिति में तौकीर हसन की मौत हो गई थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बैंक परिसर में हंगामा किया गया था। मो. युनूस ने शाखा प्रबंधक पर दुर्व्यवहार करने, मोबाइल छीनने व धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं शाखा प्रबंधक ने आरोप को निराधार बताया है।