बसंतपुर: कुशल युवा केंद्र संचालक के सम्मानित होने पर जताई खुशी

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के राजापुर गांव स्थित सत्येंद्र सिंह एंड कंपनी के निपुण एजुकेशनल इंस्टीट्यूट कुशल युवा केंद्र के संचालक आशुतोष कुमार के जिला मुख्यालय में सम्मानित होने से संस्थान के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री सात निश्चय याेजनाओं में शामिल कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय के ओरमा में पिछले दिनों समीक्षात्मक बैठक हुई थी। इस दौरान कार्यक्रम के रीजनल मैनेजर महेश पाटिल व अन्य ने जिले के पांच वैसे केंद्र संचालकों को सम्मानित किया था, जिन केंद्रों में अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ था। इसमें राजापुर केंद्र के आशुतोष कुमार भी शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी। आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले के सभी केंद्र संचालक व समन्वयकों को अधिक से अधिक बच्चों को कार्यक्रम से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया। बताया गया कि कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्रा कई ऐसे कोर्स कर सकते हैं, जो उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती देगा। संस्थान के सत्येंद्र सिंह, रिंकी देवी, सुधा कुमारी, अर्पणा कुमारी, अलका कुमारी के अलावा छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए आशुतोष कुमार को बधाई दी है।