तरवारा के डीके सारंगपुर में पीसीसी सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग करने पर ग्रामीणों ने कार्य को रोका

0

✍️परवेज अख्तर/सीवान:
जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के सारंगपुर पंचायत के डीके सारंगपुर स्थित वार्ड आठ में मुखिया पति और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा निर्माण कार्य को रोकवा दिया।ग्रामीण मुखिया तथा वार्ड सदस्य के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीण मोहम्मद गुलाब अंसारी, हारुन अंसारी ने बताया कि मुखिया पति डा.आशुतोष कुमार और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि संजय बैठा द्वारा मिली भगत करके सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग कराया जा रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया के आदेश पर ईंटकरण सड़क को उखाड़ दी गई है और मिट्टी भर कर नीचे ईंटकरण किए बिना ही सड़क पीसीसी का कार्य कराया जा रहा है।जिससे सड़क जल्द ही टूट जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत महाराजगंज बीडीओ से की है।वहीं मुखिया पति डा. आशुतोष कुमार ने बताया कि 180 फीट लंबा 6 इंच मोटा सड़क पीसीसी का कार्य कराना है।जिसके लिए सरकारी राशि एक लाख 80 हजार एस्टिमेट है। ईंटकरण का एस्टिमेट नहीं है।इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि लोगों द्वारा शिकायत मिली है।इसकी जांच जूनियर इंजीनियर से कराने के बाद कार्य कराया जाएगा।आक्रोशित व्यक्त करने वालों में मो. गुलाब अंसारी, मो. मोइन, हारुन अंसारी,अब्दुल रहमान, एजाज अंसारी,बाबूदीन अंसारी,आस मोहम्मद,वसीम अख्तर,सदाम अंसारी,अरसे आलम,जब्बार अंसारी और पान मोहम्मद आदि शामिल थे।