परवेज अख्तर/सिवान : एसीजेएम द्वितीय शह अवर न्यायाधीश एकादश नरेंद्र कुमार पाल सिंह की अदालत ने मंगलवार को आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामले में हिना साहब को जमानत दे दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014 के संसदीय चुनाव में हिना शहाब राजद की उम्मीदवार थीं। चुनाव प्रचार के तहत रघुनाथपुर में उनके ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला चुनाव अधिकारी ने दर्ज कराया था। उक्त मामले में अदालत द्वारा संज्ञान लेने के हेतु हिना शहाब को उपस्थिति हेतु समन निर्गत हुआ था। किंतु समन का तामिल संपूर्ण नहीं हुआ। इस बीच हिना शहाब पर वारंट निर्गत हो गया। जानकारी मिलने पर हिना साहब अपने अधिवक्ता अभय कुमार राजन एवं मो. मोबीन के साथ सुनवाई के लिए एसीजेएम द्वितीय एनके पाल की अदालत में उपस्थित हुईं। अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने अदालत को बताया कि मामले में उपस्थिति की जानकारी पूर्व राजद प्रत्याशी हिना शहाब को नहीं हो सकी थी। इस वजह से वे उपस्थित नहीं हो पाईं। अदालत ने मामले में सुनवाई के पश्चात हिना साहब को जमानत प्रदान कर दिया।
आचार संहिता उल्लंघन मामले में हिना शहाब को मिली जमानत
विज्ञापन