परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के सुंदरी गांव स्थित खेल मैदान में अलग-अलग महिला और पुरुष का फाइनल मैच आदर्श कबड्डी प्रतियोगिता सुंदरी में मंगलवार को खेला गया। पहला मुकाबला महिला टीम सिवान बनाम बड़हरिया के बीच खेला गया। सिवान की टीम बड़हरिया को 39-12 से हराकर कप पर कब्जा जमाया। सिवान टीम की खिलाड़ी की छोटी कुमारी को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर साह ने दिया। वहीं दूसरा पुरुष टीम का फाइनल सिवान बनाम सुंदरी टीम के बीच खेला गया जिसमें सिवान की टीम 55-32 के अंतर से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच सिवान टीम के खिलाड़ी आकाश कुमार को दिया गया जिसने अपने दम पर 13 रेडर अंक करके सिवान टीम को विजयी बनाया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट सिवान टीम के खिलाड़ी अंगद कुंमार को दिया गया। महिला और पुरुष खिलाड़ियों में विकास, आकाश, नेहा, आरती, पिंकी, सोनू, दीपक, भानू, प्रियांशु को पुरस्कृत प्राचार्य राधिका देवी द्वारा दिया गया। मैच के मुख़्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा ने महिला और पुरुष टीम को विनर कप और उमाशंकर साह ने रनर कप प्रदान कर सम्मानित किया। मैच के आयोजक मनोज रजक, संतोष रजक, कृष्ण साह, पंकज, मिलन राम, बबन भगत आदि थे। रेफरी आशीष कुमार एवं शैलेंद्र कुमार, स्कोरर अंकुर पांडेय, मुक्ति प्रसाद कमेंटेटर सत्येंद्र कुमार, शैलेश वर्मा थे। इस दौरान राजन उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष सुरेश राम, हरेराम यादव, चंद्रमा राम, चंदा राम, चुनचुन वर्मा, राकेश वर्मा, मोहन, राज किशोर चौहान, सूरज प्रसाद, गुनी भगत, रूदल पटेल सहित काफी संख्या में दर्शक शामिल थे।
कबड्डी प्रतियोगिता में सिवान की महिला व पुरुष टीम विजयी
विज्ञापन