परवेज अख्तर/सीवान: हुसैनगंज इंटरनेट मीडिया पर तेजी से एक आडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को शराब में फंसाने, नेतागिरी उतारने और नौटंकी करने की बात कही जा रही है। इस संदर्भ में थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी जदयू पंचायत अध्यक्ष कार्तिक साह उर्फ मेघा साह ने 22 फरवरी को थाने में आवेदन देकर बड़हरिया के विधायक बच्चा पांडेय पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने आवेदन में कहा है कि पीएचइडी विभाग से वार्ड 9, 11 और 13 में नलजल का घटिया निर्माण कराया गया है तथा 20 फरवरी को वार्ड में बहाल अनुरक्षकों से विधायक के दबंग व्यक्ति हस्ताक्षर करा रहे थे। साथ ही वार्ड सदस्यों पर भी दबाव बना रहे थे।
ताकि फर्जी तरीके से मरम्मत की राशि उठा ली जा सके। उपरोक्त तीनों वार्डों में विधायक द्वारा नलजल का घटिया निर्माण कराया गया है। इसलिए ग्रामीणों को आजतक नल का पानी नसीब नहीं हुआ। जब मैंने हस्ताक्षर कराने का विरोध किया तो 21 फरवरी को दोपहर विधायक बच्चा पांडेय का फोन मेरे मोबाइल पर आया, जिसका आडियो मेरे पास है। आडियो में उन्होंने मुझे शराब बेचने के मामले में फंसाने, नौटंकी करने तथा नेतागिरी उतारने की धमकी दी है। कार्तिक साह ने आशंका व्यक्त की है कि मुझे डर है कि विधायक दबंग व्यक्ति हैं, मेरी हत्या भी करा सकते हैं। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में सनहा दर्ज कर किया जाएगा। वहीं विधायक बच्चा पांडेय ने आरोप को निराधार व बेबुनियाद बताया है।