परवेज अख्तर/सिवान: जिले केसिसवन प्रखंड के मुबारकपुर चैनपुर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मां मंगला भवानी यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर चैनपुर बाजार मोरवन, भगवानपुर, घुरघाट होते हुए सिसवन सरयू नदी के शिवाला घाट पर पहुंची। जहां पर वाराणसी से पधारे आचार्य सुजीत तिवारी महाराज सहित आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर जलभरी कराया गया। इसके बाद कलश यात्रा पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां परिक्रमा के पश्चात कलश स्थापित किया गया।
कलश यात्रा के दौरान भक्ति गीत एवं जयकार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा गया। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह कमेटी के सदस्य तैनात थे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस सात दिवसीय सात दिवसीय महायज्ञ में प्रतिदिन पूजा अर्चना के साथ शाम में प्रवचनकर्ता प्रेमशरण महाराज द्वारा राम कथा का रसपान कराया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी रमेश तिवारी, नारायण प्रसाद, सुरेंद्र पांडेय, पीयूष तिवारी, रमेश गुप्ता, वीरेंद्र पांडेय सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।