दारौंदा: नौवीं की परीक्षा में 18 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में 2637 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

0

नौवीं की वार्षिक परीक्षा में पहले दिन विज्ञान एवं गणित की परीक्षा होगी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के 18 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में शुक्रवार से कक्षा नौवीं की प परीक्षा आरंभ हो रही है। इसमें 2637 छात्र- छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा अवकाश के दिन किो छोड़कर 28 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि दारौंदा में लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय में सबसे अधिक छात्र -छात्रा 476 हैं जबकि सबसे कम संख्या सवान विग्रह माध्यमिक विद्यालय में है जिनकी संख्या 35। यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर आयोजित।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रश्न पत्र समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी शिड्यूल के मुताबिक 24 फरवरी को प्रथम पाली में विज्ञान एवं दूसरी पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। 25 फरवरी को प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी, 27 फरवरी को मातृ भाषा एवं भारतीय भाषा, 28 फरवरी को ऐच्छिक विषय या व्यवसायिक की परीक्षा होगी। एक मार्च को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। बीईओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश बच्चे मैट्रिक की परीक्षा में पहली बार शामिल होने से घबरा जाते हैं। इसलिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उन्हें घबराहट से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर करसौत स्थाित माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा केवल प्रश्न पत्र दिया गया है। ओएमआर शीट एवं बच्चों को उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि ओएमआर एवं उत्तर पुस्तिका का इंतजार विद्यालय द्वारा किया जा रहा है। इसकी व्यवस्था किस मद से कराया जाए, इसकी भी सूचना नहीं दी गई है।