परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को पुलिस सप्ताह मनाया गया। इस मौके पर जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। साथ ही अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए सुझाव दिए गए। जानकारी के अनुसार दरौली में पुलिस सप्ताह पर प्रशिक्षु दारोगा संजीत कुमार के नेतृत्व में शराबबंदी के समर्थन में जागरुकता रैली निकाली गई। इस रैली में पुलिस कर्मी समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे शामिल थे। विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को शराब नियंत्रण के लिए रैली के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान शराब से होने वाले नुकसान से भी लोगों को अवगत कराया गया। बच्चे गृह क्लेश और मार पिटाई, अब तो छोड़ों नशे की लत भाई, नशे में रहोगे चूर, तो परिवार से रहोगे दूर आदि लिखो स्लोगन के साथ नारे लगा रहे थे।
इस मौके पर एएसआइ विपिन कुमार महतो, विमलेश कुमार, रंजन कुमार, बांके सिंह समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर लकड़ी नबीगंज ओपी के लखनौरा पंचायत भवन परिसर ओपी प्रभारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ संवाद आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस व पब्लिक आपसी समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। ओपी प्रभारी ने जनता की समस्याओं से अवगत होते हुए उनकी समस्या का निदान का आश्वासन दिया तथा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से नियंत्रण में सहयोग की अपील की। इस मौके पर प्रहलाद सिंह, उमेश शर्मा, वार्ड संघ उपाध्यक्ष गुड्डू पटेल, फिरोज आलम, एसआइ रामजी मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक रमेश शर्मा, राकेश कुमार, दीपेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।