परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की दाेपहर अस्पताल में तोड़फोड़ की तथा आंदर-तियर मुख्य मार्ग पर शव को रख आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। बाद में पुलिस प्रशासन द्वारा समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम खत्म हुआ। मृतका की पहचान भवराजपुर गांव निवासी सुमन राम की पत्नी मानती देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आंदर बाजार के भवराजपुर रोड स्थित डा. अजीत कुमार के क्लीनिक में स्वजन मानती देवी का एक सप्ताह पूर्व नसबंदी का आपरेशन कराए थे। चिकित्सक द्वारा उसका आपरेशन करने के बाद घर भेज दिया गया था। आपरेशन के एक दिन बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गई।
स्वजनों ने इसकी सूचना चिकित्सक डा. अजीत कुमार को दी। डा. अजीत ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने की सलाह दी। स्वजन उसका इलाज गोरखपुर एक अस्पताल में करा रहे थे जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। मौत के बाद परिजन व ग्रामीणों ने शव को आंदर- तियर मुख्य मार्ग भवराजपुर मोड़ पर रख आगजनी कर तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों को देखकर अपनी जान बचाने के लिए चिकित्सक व उसके कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने वीडियो बनाने व फोटो खींचने के दौरान तीन से चार लोगों का मोबाइल तोड़ दिया। मृतका के स्वजनों ने चिकित्सक पर कार्रवाई व मुआवजा राशि की मांग कर रहे थे। वहीं जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष कुमार वैभव, एसआइ प्रदीप कुमार, एएसआइ रामशंकर चौधरी, वीरबहादुर सिंह समेत आदि पुलिस बल के साथ पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया।