परवेज अख्तर/सिवान: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू उपाध्यक्ष विक्रम कुंवर ने प्रखंड मुख्यालय से अवर निबंधन कार्यालय को अन्य जगह स्थानांतरण करने का विरोध करते हुए मुख्यालय में रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय बीडीओ एवं सीओ को प्रखंड मुख्यालय में भूमि चिह्नित कर अवर निबंधन अधिकारी को दे देना चाहिए, ताकि मुख्यालय से इस अवर निबंधन कार्यालय को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरण नहीं करना पड़े।
उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में सरकारी भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जहां पर अवर निबंधन कार्यालय बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय से काफी करीब 10-12 किलोमीटर दूर सुनसान जगह, चंवर में स्थानांतरण करना सुरक्षा की दृष्टिकोण से सही नहीं होगा। जो जमीन की वरीय अधिकारी द्वारा जमीन को चिह्नित किया गया है वहां जमीन खरीद-परोख्त कराने जाने वाले लोगों को परेशानी होगी।