परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित राम जानकी मंदिर के परिसर में चल रहे प्रतिष्ठात्मक गणेश महायज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को पूजा अर्चना तथा यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान प्रवचन करते हुए आचार्य शंख बाबा ने कहा कि यज्ञ से क्षेत्र का वातावरण के साथ-साथ वायुमंडल शुद्ध होता है।
विज्ञापन
उन्होंने कहा किसी भी यज्ञ में प्रवचन सुनने से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि यज्ञ प्रकृति के निकट रहने का साधन है। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ने भी परीक्षण करके यज्ञ द्वारा वायु की शुद्धि होकर रोग निवारण की इस वैदिक मान्यता को स्वीकार किया है। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।