परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित इंद्रलोक टॉकिज में मंगलवार की देर संध्या शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ हेतु एक शाम शहीदों के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ मंजीत कुमार, एसपी संजय कुमार, बीडीओ नंद किशोर साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि यह कार्यक्रम सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष के लिए धन संग्रह हेतु शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ हेतु किया जा रहा है। कार्यक्रम में कलाकार अनवर हुसैन अनवर ने- होठों पर सच्चाई रहती है…,दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई…प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। वहीं कलाकार पूर्णिमा ने- हर करम अपना करेंगे ये वतन तेरे लिए…, निगाहें मिलाने को जी चाहता है…,कलाकार बृजेश कुमार ने चिट्ठी आई है चिट्ठी आई है गाना प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। वहीं कलाकार अंकुश श्रीवास्तव ने- मां तुझे सलाम गाना पर भाव नृत्य पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डीसीएलआर प्रवीण कुमार, निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, नप उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह, मुखिया डॉ. राजाराम राय, एमओ मार्कंडेय प्रसाद सिंह,अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह, रिज्जवानुलाह उर्फ टुन्ना,त्रिपुरारी शरण सिंह आदि उपस्थित थे।
शहीद सैनिकों की विधवाओं व उनके आश्रितों के कल्याणार्थ कार्यक्रम आयोजित
विज्ञापन