बड़हरिया में अनियंत्रित स्कार्पियो विद्युत पाेल से टकराई, साहिल खान तथा दानिश उर्फ राजा की मौत, पांच घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग स्थित तीनभेड़िया गांव के समीप गुरुवार की रात तेज गति से जा रही स्कार्पियो सड़क किनारे विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर से टकरा गई। इस दौरान स्कार्पियों में सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान मुर्गिया टोला निवासी अख्तर खान के पुत्र साहिल खान तथा समीउल हक खान के पुत्र दानिश उर्फ राजा के रूप में हुई है जबकि घायलों में मुर्गिया टोला के सफिउल हक के पुत्र आदिल खान, रजामुद्दीन खान के पुत्र आलीम खान, भलुआ निवासी फिरोज अंसारी के पुत्र आरिफ अंसारी, नूरा छपरा निवासी रामशरण यादव के पुत्र मिट्ठू कुमार, जमशेद खान शामिल हैं।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात स्कार्पियों में आधा दर्जन लोग सवार होकर सिवान किसी पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान बड़हरिया-सिवान मुख्य पथ स्थित तीनभेड़िया गांव के स्कार्पियो तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हाइटेंशन के विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर में टकराते हुए गड्ढे में गिर गई। इस दौरान स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए।वहीं स्कार्पियों में सवार मुर्गिया टोला निवासी साहिल खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान स्कार्पियो में सवार मुर्गिया टोला निवासी दानिश उर्फ राजा, आदिल खान, आलीम खान, भलुआ निवासी आरिफ अंसारी, नूरा छपरा निवासी मिट्ठू कुमार, जमशेद खान घायल हो गए।घटना दौरान पोल से गाड़ी टकराने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी थाने को दी। ग्रामीण पंकज बर्णवाल ने विद्युत विभाग को फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद कराया, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं घटना की सूचना पर एसआइ अमित वर्मा, एएसआइ शशि भूषण सिंह घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजवाया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों दानिश उर्फ राजा की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। पटना पहुंचते ही दानिश उर्फ राजा की मौत हो गई। वहीं घायलों में आदिल खान, आलीम खान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि आरिफ अंसारी, मिट्ठू कुमार एवं जमशेद खान को आंशिक चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 03 02 at 8.23.33 PM

स्वजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन :

WhatsApp Image 2023 03 02 at 8.23.32 PM

मुर्गिया टोला निवासी साहिल खान एवं दानिश उर्फ राजा की मौत के बाद स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। साहिल की मां लैला खातून व दानिश की मां शहनाज बेगम समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। साहिल दो भाइयों में बड़ा था तथा दानिश भी दो भाइयों में बड़ा था। दानिश की दो माह बाद शादी होने वाली थी। घायलों में आदिल खान उर्फ राजा, आलीम खान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल जमशेद खान अपने मामा के घर मुर्गिया टोला में रहता है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की सूचना पर पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, कांग्रेस नेता बच्चा, उप चेयरमैन प्रतिनिधि रहमुउद्दीन खान, सुनील चंद्रवंशी, राजू साह, रफी खान, भाजपा नेता अनिल गिरि, प्रेम प्रकाश सोनी सहित अन्य स्वजन मृतक तथा घायल के स्वजनों सांत्वना दे रहे थे।