मारपीट के दौरान तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के भादा के समीप स्थित सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार की रात्रि तकरीबन 8:15 बजे चेरो के दो गुटों में मारपीट हो गयी जिसमे तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गये.प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात्रि तकरीबन 8:15 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र क्रिकेट मैच खेल रहे थे.तभी किसी बात को लेकर अचानक छात्र के ही दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी जिसके बाद विकेट बैट से छात्र एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे और यह मारपीट कुछ देर तक चलती रही.जिसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में भगदड़ मच गई.कॉलेज प्रसाशन अभी कुछ समझ पाती तब तक तकरीबन आधा दर्जन छात्र घायल हो चुके थे.
इधर इस घटना के बाद पूरे कॉलेज में तरह-तरह की चर्चा चल रही है .सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे तो कुछ युवक इधर-उधर घूम रहे थे. हालांकि सभी छात्र थे. क्रिकेट के दौरान ही किसी बात की विवाद हुई और इसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट होने लगी. इधर मारपीट के बाद कॉलेज प्रशासन मौन बनी हुई है. मारपीट की सूचना के बाद जब मीडियाकर्मी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश करना चाहे तब कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा प्रवेश पर रोक लगा दी गई .बताते चलें कि कालेज में मारपीट की यह पहली घटना नहीं बल्कि इसके पूर्व में भी छात्रों में कई बार मारपीट हो चुकी है और कॉलेज प्रशासन के कमी के कारण अक्सर ऐसी मारपीट होती रहती है .कॉलेज सूत्रों की माने तो मारपीट में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं हालांकि अब तक इस मामले में थाने में आवेदन नहीं दी गई है .