पॉलीथिन पर प्रतिबंध को ले नप ने शुरू किया जागरूकता अभियान

0
Plastic ban

परवेज अख्तर/सिवान : पॉलीथिन बैन की घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने 24 अक्टूबर से नगर परिषद क्षेत्र में पूर्ण रुप से पॉलीथिन प्रतिबंधित करने को ले होर्डिंग लगा कर पूरे नगर में जागरूकता फैलाने का प्रयास शुरू कर दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि जैसे ही पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषणा कि गई उसके तत्काल बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा अपने क्षेत्र में पॉलीथिन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प ले लिया।उन्होंने बताया इसके लिए क्षेत्र में जगह जगह होर्डिंग लगा कर व टीमें गठित कर घर घर संपर्क कर लोगों को यह बताया जा रहा है की कोई भी व्यक्ति पॉलीथिन में कोई भी सामान खरीदता है या बेचता है, दोनों दोषी माने जाएंगे और दोनों को इसके लिए दंडित किया जा सकता है। ईओ ने बताया कि अलग-अलग टीमों को क्षेत्र में लगाने के पश्चात मेरे द्वारा स्वयं जगह जगह पर जाकर के इसके प्रचार प्रसार का निरीक्षण किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali