गुठनी में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के तीन सीएसपी बंद होने से परेशानी

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के तीन सीएसपी बंद होने ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को ही सीएसपी का ग्रामीण बैंक से अनुबंध समाप्त हो गया था। फलस्वरूप एक फरवरी से प्रखंड अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के तीन सीएसपी बंद है। इस कारण ग्राहकों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। खाताधारियों ने बताया कि लिंक ब्रांच से सुनहरा सपना केंद्र पर खोले गए खातों का जमा निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे खाताधारियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाताधारियों को आधार से पैसा निकासी के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं गुठनी शाखा अंतर्गत तीन सीएसपी चलता था इसमे बरपलिया, सेलौर और सोनहुला शामिल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं बरपलिया और सेलौर सीएसपी संचालकों ने शाखा प्रबंधक पर पुनः बैंक मित्र पद पर कार्य करने और ओडी खोलने के नाम पर मोटी रकम की मांग की जा रही है। मोटी रकम नहीं देने पर शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक मित्र से हटा देने और ओडी नहीं खोलने की धमकी दी जा रही है। सीएसपी संचालक संध्या दुबे व सुखराज राम ने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत वित्त मंत्रालय भारत सरकार, प्रधान कार्यालय मुजफ्फरपुर, जिलाधिकारी सिवान व क्षेत्रीय कार्यालय सिवान से की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर इस मामले की जल्द सुनवाई नहीं की जाती है तो हमलोग न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होंगे।

खाताधारक मालती देवी, रुकसाना खातून, शोभा देवी, जयवर्धन मलाह, प्रवीण तिवारी ने बताया कि उन्हें सरकार की आ रही योजनाओं का लाभ उठाने या खाता की जानकारी लेने में काफी असुविधा हो रही है तथा राशि जमा व निकासी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। इस संबंध में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक गुठनी के शाखा प्रबंधक झुन्ना राम ने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है। बैंक द्वारा सीएसपी संचालकों का एग्रीमेंट खत्म हो गया है। इन कारणों से यह दिक्कत आ रही है। जैसे ही बैंक द्वारा एग्रीमेंट का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा सभी केंद्र खोल दिए जाएंगे।