सिवान: होली व शब-ए-बरात को ले शांति समिति की बैठक

0

हुड़दंग व अफवाह फैलाने वालों के प्रति प्रशासन सख्त

परवेज अख्तर/सिवान: होली एवं शब-ए-बरात को ले रविवार को दारौंदा एवं भगवानपुर हाट थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में होली एवं शब-ए-बरात आपसी भाइचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की सलाह दी गई। इस दौरान हुड़दंग करने तथा अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। इस दौरान डीजे व अश्लील गीतों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रखने को कहा गया। साथ ही आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। जानकारी के अनुसार दारौंदा थाना परिसर बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, सीओ दीनानाथ कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि होली व शब-ए-बरात आपसी भाइचारे के बीच मनाएं। डीजे और अश्लील गीतों पर पूर्णतः प्रतिबंध रखने की सलाह दी गई। शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर जिला पार्षद नगीना यादव, पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र राय, मुखिया सरफुद्दीन अंसारी, जितेंद्र सिंह, सरपंच मिथिलेश सिंह, एसआइ अमित कुमार सिंह आदि मौजूद थे। वहीं भगवानपुर हाट थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने की। उन्होंने सभी लोगों से होली व शब-ए-बरात आपसी प्रेम व सौहार्द पूर्वक बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने तथा गलत अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। उन्होंने डीजे पर प्रतिबंध लगाने की बात कहते हुए कहा कि उन सभी लोगों को नोटिस भेज डीजे नहीं बनाने का निर्देश दिया गया है। होलिका दहन के अवसर पर बहादुरपुर एवं सकरी में पुलिस प्रशासन तैनात रहेगी।

इंटरनेट मीडिया के माध्यम से होली के अवसर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी करवाई की जाएगी। इस मौके पर पीएसआइ रवि कुमार, एसआइ अनिल कुमार सिंह, एएसआइ सुजीत पासवान, एएसआइ कृष्णा राम, मुकेश सिंह, कमल किशोर ठाकुर आदि मौजूद थे। वहीं बड़हरिया थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, थानाध्यक्ष पंकज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति का बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि सभी होली में हुड़दंग करने वाले पर विशेष नजर रहेगी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि होली और शबे बरात हिंदू मुस्लिम आपस में मिलजुल कर मनाए। बड़हरिया प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। वीडियो अशोक कुमार आजाद ने कहा कि डीजे और फुहर गीत पर बिल्कुल प्रतिबंध रहेगा।