परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा से पटना जाने के दौरान स्कार्पियो समेत चालक का अपहरण रविवार की रात कर लिया गया। इस घटना के बाद वाहन मालिक व चालक के स्वजन काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। इस मामले में वाहन मालिक ने मैरवा थाने को सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है। इसकी सूचना मिलते ही मैरवा थाने की पुलिस भी हरकत में आ गई है और चालक तथा गायब स्कार्पियो का सुराग जुटाने में जुट गई। चालक का मोबाइल स्वीच आफ बता रहा है तथा स्कार्पियो में लगे जीपीएस भी बंद बता रहा है जिससे वाहन का लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रहा है। अपहृत चालक यूपी के देवरिया के रामपुर बुजुर्ग निवासी सत्येंद्र कुमार बताया जाता है।
घटना के संबंध में भोपतपुरा निवासी वाहन मालिक विंध्याचल कुमार शुक्ला ने बताया कि उनकी स्कार्पियो देवरिया जिले के रामपुर बुजुर्ग निवासी सत्येंद्र कुमार चलाता है। रविवार की रात मझौली रोड के एक दुकानदार राजू श्रीवास्तव के माध्यम से दो युवक स्कार्पियो बुककर विदेश से आने वाली एक महिला को रिसीव करने के लिए से पटना हवाई अड्डा जाने के लिए कह कर ले गए, लेकिन 24 घंटे बाद भी और ना ही गाड़ी का सुराग मिला और न ही चालक समेत उसके साथ गए दो युवकों का ही पता चल पाया। वाहन मालिक ने बताया कि चालक से जब संपर्क किया गया तो उसकी मोबाइल स्वीच आफ बता रहा है और वाहन का जीपीएस का भी लोकेशन नहीं मिल रहा है।
उन्होंने इसकी शिकायत सोमवार को थाने में की। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वाहन मालिक तथा चालक के स्वजन भी अपहरण की आशंका जता चिंतित नजर आ रहे हैं तथा पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मझौली रोड निवासी राजू श्रीवास्तव ने बताया कि चालक के साथ पटना गए एक युवक ग्राहक बनकर हमारे दुकान पर हमेशा आता था, लेकिन उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। बातचीत के दौरान वह युवक बताता था कि वह मैरवा स्टेशन पर जीआरपी के रूप में तैनात है। जब घटना के बाद आसपास लगे सीसी फुटेज में उसकी तस्वीर निकाली गई और मैरवा रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी से पहचान कराने की कोशिश हुई तो उन्होंने उस युवक को पहचाने से इन्कार कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।