परवेज़ अख्तर/सिवान:-जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के सानीबसंतपुर पंचायत के बहादुरपुर गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की दबंगई से उपभोक्ता परेशान हैं।जनवितरण प्रणाली के दुकानदार की दबंगई को लेकर गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने किरासन तेल की कालाबाजारी करते रंगेहाथ पकड़ लिया।लोगों के आक्रोश को देख दुकानदार लोगों के बीच बचाव के बाद भीड़ से फरार हो गया।इस संबंध में ग्रामीणों ने गोरेयाकोठी एमओ बीडीओ व महाराजगंज एसडीओ को लिखित आवेदन देकर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है।वहीं कालाबाजारी पर रोक लगाने तथा डीलर गिरफ्तारी करने की मांग की है।लोगों का आरोप है कि संग्रामपुर गांव के जैनुद्दीन अंसारी के पुत्र अलीमुल्लाह अंसारी आए दिन किरासन तेल की कालाबाजारी करता है।जब उपभोक्ताओं द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो हरिजन एक्ट के तहत लोगों को मुकदमा कर फंसाने की धमकी देते रहता है। इस के डर से पोषक क्षेत्र के उपभोक्ता कुछ भी कहने से डरे और सहमे हुए हैं।डीलर की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह 15 लीटर किरासन तेल की कालाबाजारी करते पकड़ लिया।इस संबंध में बहादुरपुर गांव की लालती देवी,फूलमती देवी,गुलशन कुमार,दीनानाथ मांझी नागेंद्र कुमार समेत दर्जनों लोगों ने डीलर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है।
किरासन तेल की कालाबाजारी करते ग्रामीणों ने डीलर को पकड़ा
विज्ञापन