उद्योगपतियों के लिए लूट की छूट की सरकार है केंद्र सरकार : कांग्रेस

0

हुसैनगंज में शुरू हुआ हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम का शुभारंभ

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान : हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम का शुभारंभ सिवान जिले में हुसैनगंज प्रखंड से शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. विधुशेखर पांडेय ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन बिहार प्रदेश प्रतिनिधि अली हुसैन उर्फ शायर बाबू ने किया। इस कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राहुल गांधी की चिट्टी प्रत्येक दुकानदारों के बीच वितरित किया। ज्ञात हो कि भारत जोड़ो यात्रा खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने समस्त देशवासियों के नाम एक पत्र जारी किया है इसमें केंद्र सरकार की विफलताओं का बिंदुवार जिक्र है। हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम दरअसल उसी पत्र को बांटने का एक प्रमुख कार्यक्रम है। कार्यक्रम के अंतर्गत हुसैनगंज बाजार में एक आमसभा का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ने की। सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश प्रतिनिधि डा. एहतेशाम अहमद ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपेक्षाकृत महंगे पेट्रोलियम कच्चे तेल को खरीद करके भारतीय बाजार में उपभोक्ताओं को राहत देने की दृष्टि से डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस सस्ते दर पर मुहैया कराती थी, जबकि वर्तमान केंद्र सरकार को भारतीय नागरिक किसानों और मजदूरों के कष्ट से कोई मतलब नहीं है और इसी कारण से अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत अपेक्षाकृत मनमोहन सिंह के जमाने से कम होने के बावजूद डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं।

विडंबना तो यह है कि जिस उज्ज्वला सिलेंडर की सरकार ढोल पीटती थी वह तमाम उज्ज्वला सिलेंडर दोबारा कभी नहीं भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार उद्योगपतियों के लिए लूट की छूट की सरकार बनकर रह गई है। बिहार प्रदेश प्रतिनिधि सुशील कुमार ने कहा कि देश को यदि बचाना है तो कांग्रेस पार्टी के साथ सब को मिल करके चलना होगा, क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार देश को बेचने वालों के साथ स्पष्ट खड़ी दिखाई देती है। पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे ने कहा कि कांग्रेस इस देश को अच्छी तरह से समझती हैं और सभी समुदाय संप्रदाय को साथ लेकर चलने का माद्दा रखती है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा.पांडेय ने कहा कि देश को हिंदू मुस्लिम यह सांप्रदायिक राजनीति से निकलने का समय आ गया है, वरना इस देश की हालत भी श्रीलंका के जैसी होने वाली है, क्योंकि केंद्र सरकार भारत के सभी संसाधनों को उद्योगपतियों के हवाले कर रही है और ऐसी स्थिति में भारत की जनता के लिए कुछ भी नहीं बचेगा और मनमाने ढंग से कीमतें वसूली जाएंगी। सभा को संबोधित करने वालों में अधिवक्ता फरमान अहमद, डा. एमए जाहिद, रघुनाथपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अनवर, शाहिद सुल्तान, अल्ताफ हुसैन, खुर्शीद अहमद आदि शामिल थे। इस अवसर पर उदय कुमार तिवारी, रामायण चौधरी, मो. सोहेल अंसारी, चंदा अली, माे. करीम, वसी जाफर, हरेंद्र साह, जयराम सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।