सिवान: आज जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटराें पर लगेगा स्वास्थ्य मेला, मरीजों को मिलेगी दवा

0

परवेज अख्तर/सिवान: आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर मंगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मेला के दौरान हाइपर टेंशन, डायबिटीज स्क्रीनिंग, आभा आईडी बनाना और टेली कम्युनिकेशन पर विशेष जोर दिया जाएगा। साथ ही किशोर एवं युवा से संबंधित स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी सेवाओं तथा कुष्ठ उन्मूलन गतिविधि के संचालन हेतु लोगों को जागरूक किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व निजी चिकित्सालयों में मरीज की संख्या बढ़ी है। इसमें अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, बुखार तथा एलर्जी से पीड़ित रह रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि मेले में सभी उम्र के लोग अपनी स्वास्थ्य जांच करा सकेंगे। साथ ही शुगर, बीपी के अलावा गर्भावस्था की भी जांच होगी। इस दौरान मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी दी जएगी। किसी भी मरीज को परेशानी ना हो, इसका पूरा-पूरा ख्याल रखा जाएगा। कहा कि सरकार द्वारा आम लोगों के लिए जो भी योजनाएं चलाई जा रही है, उसका लाभ उचित लोगों को मिलेगा, इसके लिए हमेशा प्रयास किया जाता है।