राजीव रोशन हत्याकांड में आंशिक सुनवाई

0
mohamad shahabuddin

परवेज़ अख्तर/सिवान : राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े छह मामलों की सुनवाई गुरुवार को हुई। पूर्व सांसद के सेशन से जुड़े दो मामले व मजिस्ट्रेट कोर्ट के चार मामलों की सुनवाई के लिए गुरुवार को तिथि निर्धारित थी। सेशन कोर्ट में चर्चित राजीव रोशन हत्याकांड में आंशिक सुनवाई की गई। राजीव रोशन हत्या मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के अलावा सह अभियुक्त चंदन चौधरी व अखलाक अहमद की अलग सुनवाई की जा रही है। इधर मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्रा की कोर्ट में नगर थाना में दर्ज एक मामले में सभी अभियुक्तों को अगली तिथि को सदेह उपस्थित रहने का कोर्ट ने आदेश दिया। वहीं हुसैनगंज थाना में दर्ज सुरक्षा गार्ड का आर्म्स छीन लिए जाने के मामले में भी आरोपितों के सदेह उपस्थिति का आदेश कोर्ट ने दिया।
इस मामले के सूचक अशोक कुमार मेहता है। मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुसैनगंज थाना में दर्ज एक मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एक-दूसरे कोर्ट से रिकॉर्ड मांगने के लिए रिमाइंडर किया। आरोपित पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए। अभियोजन की तरफ से स्पेशल पीपी जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह एवं रामराज प्रसाद तथा बचाव की तरफ से अधिवक्ता अभय कुमार राजन व मो. मोबिन मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali