चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
हुसैनगंज चट्टी स्थित सोनू किराना स्टोर का छप्पर तोड़ चोरों ने छह हजार रुपये नकद समेत 40 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार फाजिलपुर निवासी साहेब हुसैन ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह हुसैनगंज चट्टी में किराना दुकान चलाता है। गुरुवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया था। इस दौरान गुरुवार की रात चोरों ने उनके दुकान का छप्पर तोड़कर तथा राड से बना जाली को हेक्सा ब्लेड से काटकर दुकान में प्रवेश कर गए तथा गल्ले में रखे छह हजार रुपये नकद, तेल, साबुन, सर्फ सहित करीब 46 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली। जब शुक्रवार की सुबह दुकान खोला तो देखा कि दुकान का कर्कटनुमा छत क्षतिग्रस्त है और दुकान में सामान बिखरा हुआ है। घटना की जानकारी थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर एसबी यादव घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दुकानदार ने बताया कि इसके चार वर्ष पूर्व भी मेरी दुकान में इसी तरह की घटना हो चुकी है।
वहीं इस घटना के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है। बता दें कि क्षेत्र में लगातार दुकानदारों निशाना बनाया जा रहा है। इसके पूर्व गोपालपुर बाजार स्थित दो दुकानों का 10 फरवरी 2023 की रात गोपालपुर निवासी सुनील प्रसाद एवं राजू प्रसाद की किराना दुकानों का ताला काटकर अज्ञात चोरों सामान चोरी करने का भरपूर प्रयास किया किंतु बगल के एक व्यक्ति जाग गया तथा ईंट पत्थर से हमला कर शोर मचा दिया जिससे समान चोरी होने से बच गई। इसके पूर्व नवम्बर 2022 में संदीप गुप्ता के दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था। छः माह पूर्व कलामुद्दीन के चाय एवं वेल्डिंग की दुकान में भी चोरी हो चुकी है।बात दें कि हुसैनगंज, गोपालपुर, टेढ़ीघाट सहित अन्य स्थानों पर चोरों द्वारा लगातार किराना दुकानदारों का निशाना बनाया जा रहा है। इन सभी घटनाओं में अभी तक एक भी चोर पुलिस के पकड़ में नहीं आ पाये है।