परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर गुरुवार को राशनकार्ड का फॉर्म जमा करने आए ग्रामीण के साथ बड़हरिया अंचल गार्ड सह चालक द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी पारस सिंह के पुत्र रामजतन कुमार गुरुवार को राशनकार्ड का फॉर्म जमा करने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर आए थे। उन्होंने अपनी बाइक को कार्यालय परिसर में खड़ा किया और काउंटर पर चले गए। तभी अंचल गार्ड सह चालक अपशब्द कहते उनकी बाइक लेकर जाने लगा। जब इसका उन्होंने विरोध किया तो अंचल गार्ड सह सीओ के चालक ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़ित युवक ने बड़हरिया पुलिस को दिए अपने आवेदन में कहा है कि जब उन्होंने अंचल गार्ड को रोका तो अंचल गार्ड ने कहा कि दो सौ रुपये दो, तभी बाइक छोड़ेंगे, वरना तुम्हारी बाइक थाने पर जाएगी। पैसे देने से इन्कार किया तो अंचलगार्ड ने गाली-गलौज करते मारपीट कर घायल कर दिया। घायल रामजतन का इलाज स्थानीय सीएचसी बड़हरिया में हुआ। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इधर अंचल गार्ड ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि युवक बाइक रास्ता पर खड़ा किया था जिसे हटा रहा था। इस पर वह उलझ गया और केस करने की धमकी देने लगा।
राशन कार्ड का फार्म जमा करने आए युवक को अंचल गार्ड ने पीटा
विज्ञापन