परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड मुख्यालय के सुरवल खेल मैदान में गुरुवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जीरादेई की टीम ने सोनारी टीम को पराजित किया। खेल के मुख्य अतिथि डॉ. रामेश्वर सिंह ने कहा कि खेल युवाओं को मजबूती प्रदान करता है तथा सामाजिक सौहार्द को बनाता है। शुरुआती मैच महाराजगंज और सुंदरी टीम बीच खेला गया, जिसमें महाराजगंज को हराकर सुंदरी की टीम फाइनल में जगह बना लिया। जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह ने बताया कि इस मैच मे कुल आठ टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच जीरादेई और सिंदुरी के बीच खेला गया, जिसमें जीरादेई ने सिंदुरी को 54-37 से पराजित कर के जिला स्तरीय कबड्डी टीम में अपनी जगह बना लिया। उन्होंने ने यह भी बताया कि जिला स्तर पर चयन कर के राज्य स्तर पर बक्सर में आयोजित होने वाली सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता मे भाग लेगी। इस मौके प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी, जेपी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, योतिश्वर भारती, घनश्याम सिंह सहित काफी संख्या लोग उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जीरादेई की टीम विजयी
विज्ञापन