सिवान: गृह रक्षा वाहिनी संघ के चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

0
voter

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला इकाई का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में पुलिस लाइन में संपन्न कराया गया। मतदान प्रारंभ होने के पूर्व से ही वोट डालने के लिए गृह रक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। शाम तक चले मतदान के दौरान 70 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। मतदान को लेकर शहर के पुलिस लाइन परिसर में बनाए गए केंद्र पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनुक्ति की गई थी। केंद्रीय पर्यवेक्षक कन्हैया राय की नेतृत्व में प्रवेक्षक प्रभारी राजेश्वर प्रसाद, निर्मल कुमार तीवारी, सातो मंडल, अरूण कुमार पासवान की मौजूदगी में सुबह नौ बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शाम चार बजे तक वोट डालने के लिए गृहरक्षक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। प्रवेक्षक प्रभारी राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला इकाई का चुनाव संपन्न हुआ। 1 हजार 332 वोटर थे। बताया कि चार पदों के लिए हो रहे इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल दो, उपाध्यक्ष पद के लिए चार, सचिव पद के लिए दो तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। शाम को मतदान समाप्त होने के बाद मतों की गणना की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।