✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: जी.बी. नगर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में रामनवमी मेला व जुलूस को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की सलाह दी गई। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि मेला तथा जुलूस के दौरान डीजे तथा आर्केस्ट्रा के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जुलूस निकालने के लिए सभी अखाड़ा समिति को लाइसेंस लेना आवश्यक होगा।
जुलूस लाइसेंस पर अंकित रूट व समय के अनुसार ही निकालनी होगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी वर्ग का सहयोग जरूरी है।अफवाह फैलाने व शांति भंग करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सहायक अवर निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह, कल्लू रजक, तरवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता रहमतुल्लाह अंसारी, मुखिया अखिलेश्वर तिवारी, अब्दुल करीम रिजवी, दिलीप तिवारी, भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह पटेल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।