सिवान: खेत में लगा हो ट्रांसफार्मर तो दस फीट की परिधि में गेहूं की कराएं कटाई

0
gehu

फसलों को बचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है बिजली विभाग

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: अगले एक से दो दिनों में आंधी तूफान की आशंका को देखते हुए विद्युत शार्ट सर्किट से बचने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसानों से सतर्कता बरतने की अपील की है। वहीं अपने खेतों में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के आस-पास खड़ी फसलों को काट लेने का अनुरोध किया है ताकि बिजली के शार्ट सर्किट से किसानों की फसल नहीं जले। विद्युत कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले दौर में किसानों से उनके खेतों में लगे बिजली ट्रांसफार्मर के समीप करीब दस फीट की लंबाई-चौड़ाई में तैयार फसल को काटने की अपील की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फसल काटने के बाद उस जगह की जोताई करने की भी बात कही है। किसानों से यह भी अपील की गई है कि खेतों के समीप हाई या लो टेंशन तार लचर अवस्था में दिखे तो इसकी सूचना तुरंत बिजली कंपनी कार्यालय को दें ताकि समय रहते कर्मी मौके पर पहुंच कर तार को पुन: सही कर दें। किसानों की तैयार फसल को बचाने को लेकर सभी हाई टेंशन लाइनों में बिजली मिस्त्रियों को लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार से इलेक्ट्रिसिटी फॉल्ट होने पर बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारी से आपकी खड़ी फसल को कोई नुकसान ना पहुंचे।