✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर गांव में सोमवार को वर्षा के पानी को गिरने के विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी हुई। इसमें दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में मदारपुर निवासी गौतम साह के पुत्र रितेश कुमार एवं सूरज साह के पुत्र सीताराम साह शामिल हैं। इस मामले में सीताराम साह के आवेदन पर शेख शाहिद अली सहित करीब आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीताराम साह ने आरोप लगाया है कि सोमवार को वर्षा का पानी शेख शाहिद अली के चार मंजिला मकान से मेरे दरवाजे पर गिर रहा था।इसपर मेरे परिवार के लोगों ने कहा कि वर्षा का पानी मेरे दरवाजे पर जमा हो जा रहा है, पानी अन्य जगह गिराने की व्यवस्था करें। इस पर शाहिद अली व उसके स्वजन गाली-गलौज करते हुए अपने छत से सीताराम के कर्कटनुमा घर पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे।
जिससे सीताराम साह का छत क्षतिग्रस्त हो गया तथा सीताराम साह तथा रितेश कुमार का चोट लगने से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने लकड़ी नबीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। इस मामले में सीताराम साह ने ओपी में आवेदन देकर शाहिद अली सहित करीब आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है। एसडीपीओ पोलस्त कुमार के आदेश ओपी प्रभारी अजीत कुमार एवं बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की। ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं शाहिद अली ने सभी आरोपों को निराधार व बेबुनियाद बताया है।