परवेज अख्तर/सिवान: परिवहन विभाग ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ मोटर वाहन निरीक्षक अर्चना कुमारी के नेतृत्व में जांच अभियान चला कर गोपालगंज मोड़ पर चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान 102 बाइक चालकों को बिना हेलमेट के पकड़ा गया और जुर्माना के तौर पर 25 हजार 900 रुपये परिवहन विभाग ने वसूले। इस दौरान शहर के गोपालगंज मोड़ पर जो भी बाइक सिवान से मैरवा, मैरवा से सिवान, सिवान से गोपालगंज की तरफ आना-जान कर रहे थे, उनके कागजातों की जांच की जा रही थी और उनके हेलमेट की जांच की गई। जहां मौके पर बीस से तीस की संख्या पुलिस बल लगाया गया था। एमवीआई अर्चना कुमारी ने बताया कि हर हाल में बाइक की सवारी के दौरान हेलमेट लगाना ही होगा। साथ ही बताया कि परिवहन निदेशालय के आदेश के आलोक में अब प्रतिदिन बाइक के कागजातों व हेलमेट की जांच होगी। हर हाल में बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
बिना हेमलेट 102 बाइक सवारों से वसूले 25 हजार
विज्ञापन