सिवान: कल से चैत्र नवरात्र शुरू, नौ दिन होगी मां की आराधना

0

परवेज अख्तर/सिवान: चैत्र की नवरात्रि बुधवार से शुरू हो रही है। इस वर्ष माता की आराधना पूरे नौ दिन की जाएगी, क्योंकि नवरात्र में किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा। देवी मंदिरों में नवरात्र की तैयारियां जोरों पर है। नवरात्र का समापन 30 मार्च को होगा। इस बार नवरात्र का आरंभ ऐसे योग में हो रहा है कि मां दुर्गा श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी। नवरात्र का प्रारंभ सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में हो रहा है, इसलिए यह साल सबके लिए सुख-समृद्वि से भरा होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 03 21 at 8.08.06 PM

आंदर के पड़ेजी निवासी आचार्य उमाशंकर पांडेय ने बताया कि इस बार शक्ति स्वरुप मां दुर्गा नाव पर सवार होकर आएंगी और उनकी विदाई हाथी से होगी। मां दुर्गा को सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की दात्री कहा गया है। नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। माता की आराधना का यह त्योहार साल में चार बार आता है, लेकिन प्रमुख चैत्र और शारदीय नवरात्र है। नवरात्र चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होगी। इस बार किसी भी तिथि का क्षय नहीं होने से पूरे नौ दिन आराधना होगी।

रामजन्मोत्सव का आयोजन आज से शुरू, गांधी मैदान सजधज कर तैयार :

शहर के गांधी मैदान में बुधवार से रामजन्मोत्सव का आयोजन शुरू होगा। यह आयोजन 30 मार्च तक चलेगा। सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ला ने बताया कि आचार्य विरेंद्र पांडेय द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच विधिविधान पूर्वक सुबह सात बजे कलश स्थापना किया जाएगा। इसी दौरान पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इसके बाद 10 बजे से शाम तीन बजे तक मानस का नवाह्न पाठ होगा। समिति के कोषांध्यक्ष सुधांशु कुमार सरैया ने बताया कि 30 मार्च तक प्रत्येक दिन प्रात:कालीन पूजन व मानस का नवाह्न पाठ किया जाएगा। प्रतिदिन शाम चार बजे से सात बजे तक वाराणसी से पधारी संगीतमय रामकथा वाचक प्रियंका पांडेय द्वारा मनमोहक प्रवचन किया जाएगा। वहीं कानपुर के पंडित आलोक कुमार मिश्रा, वाराणसी के मनोज कुमार मिश्रा व पंडित रामेश्वर उपाध्याय द्वारा भक्तों को रामकथा का श्रवण कराया जाएगा।