बड़हरिया: सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने नववर्ष पर निकाली प्रभातफेरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रधानाध्यापक चितरंजन सिंह के नेतृत्व में प्रभातफेरी व झांकियां निकाली गई। झांकी शिशु मंदिर से आरंभ होकर थाना चौक, जामो चौक प्रखंड कार्यालय समेत विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि केवल अंग्रेजी महीना ही याद है, जबकि भारत में नव वर्ष याद रखना बहुत जरूरी है। बच्चों को हिंदुस्तान का कल्चर बताना बहुत जरूरी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हिंदुस्तान में हिंदुओं का नववर्ष जानकारी देना बहुत जरूरी है। वहीं आचार्य देवनाथ सिंह, ध्रुव सिंह, अरुण मिश्रा ने बच्चों को प्राचीन की बातों से परिचित को अवगत कराया। वहीं आचार्य अखिलेश सिंह, रघुनाथ प्रसाद, शैलेश यादव ने बाल विवाह, दहेज प्रथा और जल जीवन हरियाली के संबंध में भी बच्चों को अवगत कराया। इस मौके पर किशोर श्रीवास्तव उर्फ डबल, गुड्डू सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, चिंता देवी, शिक्षिका सविता देवी, बबीता देवी आदि उपस्थित थे।