सिवान में विश्व टीबी दिवस पर स्वास्थ्य संस्थानों पर चलाया गया जागरुकता अभियान

0

परवेज अख्तर/सिवान: विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर शुक्रवार को कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सभी पीएचसी, एपीएचसी तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विश्व टीबी दिवस मनाया गया। यक्ष्मा दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 21 दिनों ( 24 मार्च से 13 अप्रैल) तक टीबी की जांच व टीबी मरीजों की खोज की जाएगी। सीडीओ डा. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने टीबी उन्मूलन के लिए 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके लिए ग्रास रूट पर कार्य करने की आवश्यकता है। वहीं लोगों को भी समेकित रूप से इसकी जागरुकता हेतु प्रयास करना होगा। सिविल सर्जन डा. एके भट्ट ने पांच टीबी के मरीजों को गोद लिया तथा मदद करने की जिम्मेदारी उठायी। मरीजों के बीच बास्केट का वितरण किया। कहा कि टीबी के मरीजों को इलाज के लिए खर्च की चिंता करने की जरूरत नहीं है।