जांच में मिले 14 डेंगू के पॉजिटिव मरीज

0
dengu positive

परवेज अख्तर/सिवान : शहर में डेंगू बुखार का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शहर की अलग-अलग कॉलोनियों में डेंगू बुखार के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को पटना से आई स्टेट इपिडिमियोलॉजिस्ट (राज्य कीट विज्ञानवेता) डॉ. रागिनी के नेतृत्व में जांच टीम ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र जैसे शुक्ला टोली, दक्खिन टोला, पुरानी किला से 19 लोगों का ब्लड काउंट करने के लिए सेंपल एकत्रित कर अपने साथ ले गई थी, जिसमें 14 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। चिंताजनक बात यह है कि डेंगू के मरीजों में सबसे अधिक लगभग 8 मरीज पुरानी किला के ही हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में फुर्ती आ गई है। सभी संभावित व प्रभावित क्षेत्रों में जांच शिविर लगाकर लोगों को उचित सलाह दी जा रही है। वहीं नगर परिषद प्रशासन भी सतर्कता के साथ फॉगिंग व ब्लिचिंग का छिड़काव करा रहा है। प्रभावित इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। सिविल सर्जन शिवचंद्र झा ने बताया कि यह मच्छर दिन के समय काटता है। इसके उपचार के लिए कोई खास दवा अथवा वैक्सीन नहीं है। इससे बचने के लिए ऐसे कपड़े को पहनना चाहिए जिससे पूरा तन ढका रहे। बुखार उतारने के लिए पैरासिटामाल ले सकते हैं जबकि एस्प्रीन या फिर इब्रूफेन का प्रयोग न करें। इस संबध में चिकित्सक का सलाह जरूर लेनी चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali