परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को विश्व यक्ष्मा दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभातफेरी निकाल लोगों को टीबी रोग से बचाव के लिए जागरूक किया। साथ ही इसके लक्षण, बचाव आदि की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में गोद लिए गए टीबी मरीजों के बीच कीट का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व यक्ष्मा दिवस पर बीडीओ राकेश कुमार चौबे, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनीष कुमार की देखरेख में स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रभातफेरी निकालकर टीबी से बचाव, रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही “टीबी हारेगा देश जीतेगा” के नारे बुलंद किए। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जनवरी 2023 में पूरे प्रखंड में 27 मरीजों को चिह्नित किया गया है, जिसका उपचार हो रहा है। साथ ही बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीसीएम, बीएएम, एसटीएस, टीबीए के द्वारा सात मरीजों को गोद लिया गया।
गोद लिए गए सभी मरीजों के बीच फूड बास्केट ( दाल, चावल, आटा, तेल, अंडा, सोया बड़ी, नमक व चना) वितरण किया गया। सातों मरीजों को छह महीने तक फूड बास्केट उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर डा. नीतीश कुमार, डा. नीरज कुमार, डा. कन्हैया, सत्येंद्र पांडेय, कृपाशंकर प्रसाद समेत सभी एएनएम व आशाकर्मी उपस्थित थे। वहीं भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जागरुकता रैली निकाल लोगों को यक्ष्मा के प्रति जागरूक किया गया। रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से आरंभ होकर प्रखंड कार्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, रामपुर दलित बस्ती, थाना मोड़, बैंक मोड़ आदि स्थानों का भ्रमण किया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर हम संकल्पित होते हैं कि इस बीमारी को सदा के लिए भगा देंगे। उन्होंने बताया जिस व्यक्ति को 15 दिन से अधिक समय से खांसी है वह अपनी बलगम का जांच मुफ्त में निकट के सरकारी अस्पताल में जरूर कराएं। यदि उसमें लक्षण मिलता है तो उसका नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। साथ ही उसे छह माह तक पौष्टिक आहार के लिए प्रति माह पांच सौ रुपए नकद देने का प्रावधान है। इस अवसर पर यक्ष्मा के छह मरीजों को चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने गोद लिया तथा उनके बीच भोजन कीट यथा अंडा, सोयानीन, आटा, सरसों तेल, मूंग, चना तथा गुड़ आदि वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रधान लिपिक अंबुज कुमार, लिपिक गौरव कुमार सिंह, लेखापाल बृजकिशोर प्रसाद, टीबी सुपरवाइजर विजय कुमार यादव समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। वहीं बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 11 उप केंद्रों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार रवि रंजन केे नेतृत्व में विश्व टीवी दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रभातफेरी निकाल लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया गया तथा इसके लक्षण व बचाव के उपाए बताए गए। इस मौके पर डा. मेनका कुमारी, अतीफ अंसारी, सफराज अहमद, कमलेश्वर सिंह, ललन कुमार, विनोद कुमार सिंह, अमित कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में जागरुकता रैली निकाली गई। इस मौके पर कुलदीप कुमार, अरविंद कुमार, अमित कुमार, आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।