परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड के बढ़ेया में चल रहे शतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन शुक्रवार को अरुणी मंथन से शतचंडी महायज्ञ की अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। इस मौके पर राम घाट अयोध्या से पधारे आचार्य माधव दास उर्फ त्यागी महाराज के सानिध्य में यज्ञाचार्य लक्ष्मी निधि मिश्रा समेत अन्य आचार्याें द्वारा विधि-विधान से यज्ञ कुंड में अरणी मंथन साधना जागृति की गई तो साक्षात अग्निदेव यज्ञकुंड में विराजमान हो गए। वैदिक अनुष्ठान की कठिन प्रक्रिया द्वारा यज्ञशाला में अग्नि प्रज्ज्वलित होते ही पूरे क्षेत्र व मंडप जय मां काली, जय हनुमान, जय मां अंबे के जयकार से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के साथ यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मुख्य यजमान अरुण ओझा, पुष्पेंद्र ओझा, धनंजय ओझा, केशव पांडेय, राजू ओझा आदि यज्ञ पूजा पर आसीन थे। इस मौके पर पूजा समिति के कमलेश्वर ओझा, बाबूलाल यादव, विश्वनाथ यादव, नीरज श्रीवास्तव, शनि ओझा, टुनटुन ओझा, अशोक साह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। ज्ञात हो कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन प्रवचन, रामलीला एवं रासलीला का भाी आनंद लोग उठा रहे हैं।