बैठक में 27 मार्च को पटना में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान
परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को बिहार प्रदेश कमेटी के वरिष्ठ नेता सह जिला के हाथ से हाथ जोड़ अभियान के प्रभारी कपिलदेव यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अभियान की समीक्षा की तथा पार्टी के भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. विधु शेखर पांडेय ने की। बैठक को संबोधित करते हुए कपिल देव यादव ने कहा कि आज मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने के ऊपर आ गई है। राहुल गांधी की लंदन में दिए गए वक्तव्य को अक्षरश: उनकी सदस्यता को समाप्त करके सही साबित किया है। भाजपा राहुल गांधी द्वारा की गई 4000 किलोमीटर की पदयात्रा से पूरी तरह से डरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब हम सभी कांग्रेसियों को आजादी की दूसरी लड़ाई लड़नी होगी ताकि इस मुल्क का लोकतंत्र सुरक्षित रह सके। सरकार की क्रिया शैली पूरी की पूरी अधिनायकवाद के रूप में परिवर्तित हो चुकी है, जहां विपक्ष के नेताओं को बोलने की आजादी समाप्त हो जाती है।
उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम से गांव- गांव पंचायत पंचायत जाकर हम मोदी सरकार के चेहरे पर से नकाब उठाने का काम कर सकते हैं। उन्होंने विपक्ष की आवाज को दबाने एवं राहुल गांधी के ऊपर की गई कार्रवाई के विरोध में 27 मार्च को पटना में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता ध्रुव सिंह ,पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे, विनय चंद श्रीवास्तव, रामाकांत सिंह, डा. एहतेशाम अहमद, सुशील कुमार आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।