सिसवन: पेट्रोल पंप मालिक एवं शिक्षक के घर से 66 हजार नकद समेत 12 लाख की संपत्ति की चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने दो घरों से 66 हजार रुपये नकद, आभूषण समेत करीब 12 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस मामले में पीड़ित गृह स्वामी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरौत गांव निवासी पेट्रोल पंप मालिक विद्या भूषण शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा के परिवार के सभी सदस्य शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद हो गए थे। तभी चोरों उनके घर के छत के सहारे आंगन में उतर गए तथा उनके तीनों कमरे खोलकर अलमीरा में रखे करीब सात लाख के आभूषण एवं 46 हजार रुपये की चोरी कर ली। चोरी गई आभूषणों में सोने की आठ अंगुठी, दो कान की बाली, तीन सोने की चेन, चार बाला, एक हार, एक डरकश एवं चांदी के तीन पायल शामिल हैं। इसके बाद चोरों ने पेट्रोल पंप मालिक के पड़ोसी शिक्षक राकेश कुमार सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर शिक्षक के घर के छत के सहारे आंगन में उतर गए तथा एक कमरे को खोल उसमें रखे अलमीरा एवं बक्सा तोड़कर उसमें रखे सोने के एक हार, एक झुमका, पांच अंगुठी, दो बाली, सोने की चेन, झाला तथा चांदी के छागल, बिछिया समेत करीब 4.50 लाख रुपये के आभूषण तथा 20 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। दोनों गृह मालिक ने बताया कि घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। जब स्वजनों की नींद खुली तो घर के कमरे खुले हुए तथा कमरे के अंदर सामान बिखरे हुए थे। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। घटना की सूचना थाने को दी गई। दोनों गृह मालिक ने बताया कि शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद परिवार के सभी सदस्य छत पर सोए थे। इस दौरान चोर छत के सहारे आंगन में उतर गए। इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह नींद खुलने एवं कमरे का दरवाजा खुलने तथा सामान बिखरा पाया गया। दोनों गृह मालिक ने मोबाइल से काल कर घटना की सूचना सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को दी। सूचना के बाद एएसआइ शिवमंगल राम दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत

आए दिन क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस द्वारा गश्त नहीं करने तथा चोरों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से शरारती तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है और आए दिन क्षेत्र में चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि 13 दिसंबर 22 की रात्रि चोरों ने इन पीड़ितों के पड़ोसी ठाकुर जी ठाकुर के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान भी चोर छत के सहारे घर में प्रवेश कर गए थे और घर से करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली थी। थाना में आवेदन देने के बावजूद भी पुलिस द्वारा इस मामले का अब तक उद्भेदन नहीं किया जा सका। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।