✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित मजहरूक हक डिग्री कॉलेज तरवारा सिवान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज दूसरे दिन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अवधेश शर्मा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई।स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक रैली में भाग लिया।स्वयंसेवकों ने “जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,वह दुनिया छोड़ेगा” ,” सड़क सुरक्षा का रखें ध्यान तभी मिलेगी जीवन दान”, “दुर्घटनाओं से रखना है दूरी तो हेलमेट है बहुत जरूरी” सहित विभिन्न स्लोगनो के साथ स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर से जागरूकता रैली को निकाल कर तरवारा बाजार पहुंचकर बड़हरिया रोड, सिवान रोड,महाराजगंज रोड, बसंतपुर रोड और पचरुखी रोड भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत किया।
अंत में स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने पचरुखी रोड में तिवारी बस्त्रालय के पास एक नुक्कड़ नाटक बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।नुक्कड़ नाटक में स्वयंसेवकों ने यह दिखाने का प्रयास किया कि बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाएं,नासा का सेवन कर वाहन नहीं चलाएं।ऐसा करने से सड़क दुर्घटना होने से अकाल मृत्यु हो सकती है।इसके पूर्व स्वयंसेवकों ने तरवारा चौक पर बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन पर सवार लोगों को रोक कर उन्हें एक टॉफी देकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की नसीहत दी।इसमें भाग लेने वाले स्वयंसेवक छात्र छात्राओं में रूबी खातून,गुड़िया कुमारी,गुड़िया कुमारी,शिल्पी कुमारी,नाजिया खातून,मनीषा कुमारी,पम्मी कुमारी,पुष्पा कुमारी,रुपाली कुमारी,श्वेता कुमारी, अमृता कुमारी,दीपू कुमारी,उजाला भट्ट,मेहरून नेस, शोभा कुमारी, अमृता कुमारी, उर्मिला कुमारी,बृजेश कुमार, रंजन कुमार,शांति कुमारी,सहित अन्य स्वयंसेवक शामिल थे।