परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में शनिवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिवान के तत्वावधान में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के दर्जनों शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए संघ की मजबूती के लिए विचार व्यक्त किया। इस दौरान संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक प्रखंड में अध्यक्ष व सचिव का चुनाव कराने की बात कही गई।
प्रधान सचिव जयप्रकाश चौधरी ने कहा कि शिक्षक संघ की मजबूती के लिए रात दिन एक करके उनके हक व अधिकारों को दिलाने के लिए शिक्षा विभाग के उच्च पदाधिकारियों से हमेशा संपर्क कर लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में सिर्फ एक ही शिक्षक संघ है जिसका नाम बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ है। यही संघ पूर्व से अभी तक शिक्षकों के हक व अधिकारों को दिलाने के लिए सरकार व विभाग से लड़ाई लड़ते आ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षकों को मूल वेतन दिलाने में इस संघ की अहम भूमिका रही है।