✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जंक्शन पर 22 मार्च की सुबह डाउन 11123 नंबर की ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के जनरल कोच में शराब की जांच कर रही जीआरपी की टीम ने विस्फोटक को बरामद किया था। कोर्ट से आदेश मिलने पर मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीओ कार्यालय के कार्यपालक दंडाधिकारी रवि कुमार तैनात, रेल डीएसपी सोनपुर शहकार खान, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह एवं बम निरोधक दस्ता की टीम जीआरपी भवन पहुंची। जहां पर विस्फोटक सामग्री रखा हुआ था, वहां पर जाकर आकलन किया। इसके बाद बम विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित ढंग से रेनुआ स्थित दाहा नदी के किनारे चीनी मिल की जमीन पर सुनसान स्थान पर ले जाया गया, जहां पर किसी भी तरह की जान माल की क्षति नहीं हो सके।
इसके बाद निस्तारण प्रक्रिया अपनाई गई। इधर विस्फोटक सामग्री को डिफ्यूज करने से पहले उसका नमूना भी लिया गया। इस नमूने को जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा, ताकि पता चल सके कि इस विस्फोटक सामग्री में क्या था और इसकी मारक क्षमता कितनी थी। रेल एसपी मुजफ्फरपुर डा. कुमार आशीष ने बताया कि सैंपल जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि विस्फोटक सामग्री में कौन सा तत्व था और उस की मारक क्षमता कितनी थी। विस्फोटक सामग्री डिफ्यूज करने के लिए मुजफ्फरपुर से टीम भेजी गई थी।