परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के चाचोपाली के एक युवक द्वारा पिस्टल में मैगजीन लोड कर हवाई फायरिंग करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हो रहा है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह का बाजार गर्म है तथा लोगों के बीच दबी जुबान चर्चाएं चौक चौराहे पर की जा रही है। लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा वायरल वीडियो को लेकर अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया और न ही कोई समुचित कार्रवाई की गई। इस कारण युवाओं में आपराधिक प्रवृत्ति को ले मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस कारण क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में भी वृद्धि हो रहा है। ज्ञात हो कि चाचोपाली गांव निवासी रामबालक प्रसाद द्वारा 10 मार्च की रात्रि में अपने घर पर गोली चलने की घटना को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी कराई थी जिसमें गांव के ही मार्कंडेय तिवारी को आरोपित किया गया था।
उक्त दर्ज कांड को लेकर ग्रामीणों में यह चर्चा है कि रामबालक प्रसाद द्वारा चुनावी रंजिश को लेकर एक सोची समझी साजिश के तहत फंसाने व परेशान करने की नीयत से अपने ही घर पर अपनों के द्वारा गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया है और फंसाने के लिए मार्कंडेय तिवारी को नामजद कराया गया है। उक्त दर्ज कांड को लेकर नामजद अभियुक्त मार्कंडेय तिवारी की मां मालती कुंअर ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जीबी नगर थाना कांड संख्या 82/23 में निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई है। वहीं दर्ज कांड के नामजद अभियुक्त मार्कंडेय तिवारी ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। अगर वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच की जाएगी तो घटना में संलिप्त व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में आ जाएगा और कोई बेगुनाह नहीं फंसेगा।
Gunehgaar ko sazaaa milee or nirdosh ko Nayan milnaa chahea 🙏🙏🙏🙏
Comments are closed.