परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मंगलवार को लोकसभा में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के कई प्रखंडों में पूरे साल जल-जमाव वाले क्षेत्रों में तैरता हुआ सौर उर्जा संयंत्र (फ्लोटिंग सोलर प्लांट) स्थापित कराने की मांग की है। सांसद ने नियम-377 के अधीन मामला उठाते हुए कहा कि मेरा संसदीय लोकसभा क्षेत्र महाराजगंज बिहार राज्य के सिवान और सारण जिला में बंटा हुआ है। इन दोनों जिलों के कई प्रखंडों के हजारों एकड़ जमीन में बारहों मास जल-जमाव रहता है।
जल-जमाव रहने के कारण किसान इन जमीनों में खेती नहीं कर पाते हैं और मत्स्यपालक मत्स्यपालन भी नहीं कर पाते हैं। इस परिस्थिति में इस जल-जमाव वाले क्षेत्र में फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर बिजली उत्पादन किया जा सकता है तथा इससे उत्पादित बिजली को डिस्ट्रीब्यूट कर हमारे संसदीय क्षेत्र सहित आस-पास के क्षेत्रों की जनता को इसका लाभ दिलाया जा सकता है। सांसद ने यह मांग अध्यक्ष के माध्यम से विद्युत और नवीन तथा नवीकरण विद्युत मंत्री से की है।