सिवान: ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने यात्री का सामान किया सुपुर्द

0
siwan jn

परवेज अख्तर/सिवान: आपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने एक यात्री का खोया हुआ सामान सुपुर्द किया। मामले में उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि 25 मार्च को गाड़ी संख्या 15622 में यात्री सारण के रसूलपुर थाना क्षेत्र के लहुआरी निवासी गुडु चौबे का काला रंग का बैग सिवान जंक्शन पर छूट गया था। जिसे आरपीएफ द्वारा लाकर पोस्ट पर रखवाया गया था। वही इसकी सूचना उक्त यात्री को दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मंगलवार को उनके रिश्तेदार सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार निवासी चंद्रकांत उपाध्याय उपस्थित हुए। इस संबंध में गुड्डू चौबे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे उसी गाड़ी से बिनगुडी गए हैं। बैग में आठ साड़ी, दो गाउन, छोटे बच्चे का पांच कपड़ा, श्रृंगार का समान तथा एक पर्स में 1247 रखा है। मिलान कर सही पाए जाने पर उक्त यात्री के कहने पर सत्यापन के उपरांत उनके रिश्तेदार चंद्रकांत उपाध्याय को उक्त बैग सुपुर्द किया गया। बैग सहित उक्त सामानो व नगदी कुल कीमत तक़रीबन 25 हजार है।