हुसैनगंज: हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से दस लाख की संपत्ति जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर बाजार स्थित मां दुर्गा सीमेंट स्टोर एवं हार्डवेयर की दुकान में मंगलवार की देर शाम शार्ट सर्किट से आग लगने से 32 हजार रुपये नकद समेत करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में अग्निशमन दस्ता व ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस मामले में पीड़ित दुकानदार गोपालपुर निवासी मंगल प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि गोपालपुर निवासी मंगल प्रसाद की गोपालपुर बाजार में सीमेंट स्टोर व हार्डवेयर की दुकान है। उनकी दुकान के बगल में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। वे मंगलवार की देर शाम अपनी दुकान पर बैठे थे तभी अचानक शार्ट सर्किट से हाइटेंशन का तार उनकी दुकान पर गिर पड़ा तथा दुकान में आग लग गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। वे किसी तरह दुकान से बाहर भागे। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। कुछ देर के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रही तब तक दुकान में रखे 32 हजार रुपये समेत करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित दुकानदार मंगल प्रसाद ने थाने में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगने से सात लाख का सीमेंट, राड, एलईडी, लैपटाप, काउंटर एवं 32 हजार नकद रुपये जल गए। सब मिलाकर करीब 10 लाख पांच हजार रुपये की क्षति हुई है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी कर कार्रवाई की जाएगी।