परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के फलपुरा निवासी प्रभात कुमार सिंह ने गुरुग्राम में आयोजित सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट के 53 वी कोर्स में कमीशन प्राप्त किया है। 29 मार्च को एक वर्षीय कड़ी प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक मेधा से संपन्न करने के पश्चात प्रभात ने एक राजपत्रित अधिकारी के रूप में कमान संभाल लिया है। इस गौरवशाली क्षण को महत्वपूर्ण बनाने के लिए प्रभात के कंधों को सितारों से सजाने के लिए उनके माता-पिता मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय थे।
बता दें कि प्रभात कुमार रमेंद्र सिंह एवं कमशीला देवी के पुत्र हैं। उनके बड़े भाई मंकेश्वर सिंह उत्पाद विभाग में इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत हैं, वहीं इनके छोटे भाई भारतीय नौसेना में सब-लेफ़्टिनेट के पद पर तैनात हैं। प्रभात बचपन से ही सैन्य बलों के शौर्य और पराक्रम से प्रभावित रहे। प्रभात ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय से हासिल किया। 2019 में आयोजित इस परीक्षा में इन्होंने अखिल भारतीय वरीयता सूची में 119 वां रैंक प्राप्त किया था। चाचा अखिलेश्वर सिंह एवं राजू सिंह समेत अन्य लोगों ने प्रभात कुमार को बधाई दी है।