सिवान में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का असफल प्रयास, प्रशासन अलर्ट

0

डीएम-एसपी व अन्य पदाधिकारी पहुंचे, प्रशासन की सक्रियता से शांति व्यवस्था कायम

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जामो थाना क्षेत्र के भलुई में रामजन्मोत्सव के अवसर पर निकली शोभा यात्रा में कुछ शरारती तत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की।इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजू कुमार दलबल के साथ पहुंच गए। उन्होंने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी। सूचना मिलते ही डीएम अमित कुमार पांडेय,एसपी शैलेश कुमार सिन्हा,महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर रामबिहारी राय समेत बसंतपुर, गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज ओपी की पुलिस पहुंच गई तथा स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया है।इसके अलावा पुलिस जामो थाना क्षेत्र समेत अन्य जगहों पर मुस्तैदी के साथ पेट्रोलिंग कर रही है,ताकि अफवाह फैलाने वालों और शरारती तत्वों से सख्ती निपटा जा सके। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को ले पूरी तरह से अलर्ट है।इस संंबंध में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रामनवमी के अवसर पर जामो बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लाइसेंसधारी द्वारा जुलूस निकाली गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 03 30 at 8.50.26 PM

इसमें करीब 40 लोग शामिल थे तथा जुलूस भलुही से शांतिपूर्ण ढंग से गुजर रहा था।इसी क्रम में पांच बाइक पर सवार व्यक्ति जुलूस के निर्धारित रूट को छोड़कर दूसरे रास्ते में प्रवेश कर गए। पुलिस द्वारा बाइक सवार व्यक्तियों को रोका गया तो सभी बाइक सवार अपनी-अपनी बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए।इन लावारिस बाइकों को कुछ शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। क्षतिग्रस्त सभी बाइक को जब्त कर सुरक्षार्थ थाना पर रखा गया है।इस पूरे घटना में कोई आपसी झड़प नहींं हुई है और ना ही किसी को चोट लगी है। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी द्वारा स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। बताया कि अब स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है।घटना को अंजाम देने वालों की पहचान व उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।