भगवानपुर हाट: स्नातक में 1999 व शिक्षक में 137 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव 31 मार्च को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। एक साथ हो रहे इस दोनों चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन सभी तैयारी पूरी कर ली है। प्रखंड कार्यालय परिसर के ईदगिर्द धारा 144 लागू हो गया है। बीडीओ डा. कुंदन ने बताया कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 03 के चुनाव के लिए प्रखंड स्तर पर दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 03 के लिए एक मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान केंद्र संख्या 78 बीडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ तथा दूसरा मतदान केंद्र संख्या 78 क मनरेगा भवन में स्थापित किया गया है। वहीं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए बूथ संख्या 78 सीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि सारण स्नातक निर्वाचन के लिए बूथ संख्या 78 पर 1001 मतदाता तथा 78 क पर 998 मतदाता है, इसमें पुरुष मतदाता 1370 एवं महिला मतदाता 629 है। वही शिक्षक वोटरों की संख्या 137 हैं इसमें पुरुष मतदाता 118 तथा महिला मतदाता 19 शामिल हैं।