परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को सारण स्नातक व सारण शिक्षक चुनाव काे लेकर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। मतदान को मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। मतदाता मतदान के निर्धारित समय के पूर्व ही मतदान केंद्रों पर पहुंच कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। वहीं चुनाव कर्मी भी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी से दिखे। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस की तैनाती गई थी। मतदान के दौरान पदाधिकारी भी विभिन्न केंद्रों का जायजा लेते हुए। मतदान के लिए विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सारण स्नातक चुनाव को ले अलग तथा सारण शिक्षक चुनाव को ले अगल मतदान केंद्र बनाया गया था। जानकारी के अनुसार महाराजगंज, बसंतपुर, दारौंदा, हुसैनगंज, बड़हरिया, लकड़ी नबीगंज, मैरवा, गुठनी, दरौली, सिसवन, नौतन, आंदर, रघुनाथपुर, हसनपुरा, पचरुखी, भगवानपुर हाट, गोरेयाकोठी आदि प्रखंडों में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ।
बसंतपुर में शांतिपूर्ण माहौल में हुआ मतदान :
बसंतपुर में सारण स्नातक तथा शिक्षक के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। मतदान को ले महिला मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। बसंतपुर में सारण स्नातक के लिए 797 मतदाता तथा सारणशिक्षक निर्वाचन के लिए 58 मतदाता थे। बसंतपुर मतदान केंद्र संख्या 76 पर स्नातक के लिए बीडीओ कार्यालय तथा सारण शिक्षक के लिए सीओ कार्यालय में मतदान हुआ। सारण स्नातक के लिए निर्वाची पदाधिकारी दारौंदा के बीडीओ दिनेश कुमार सिंह बनाए थे।